CM Ladli Behna Awas Yojana : ये हैं आवेदन की आखरी तारीख, जाने कैसे मिलेगा लाभ ?
CM Ladli Behna Awas Yojana : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश को महत्वाकांक्षी योजना लाड़ली बहना योजना देने के बाद अब अपनी लाड़ली बहनों को आवास की सुविधा भी उपलब्ध कराने का एलान कर चुके हैं। विगत हो कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश की 1.31 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में 1000 प्रति महीने भेजे जा रहे हैं। इसके साथ ही अब उन्हें आवास की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य आवास योजना के लाभ से वंचित रह गए आवासहीन को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना में आवास देने का कार्य पूरा किया जाएगा।
किस किस को मिलेगा लाभ ?
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना(CM Ladli Behna Awas Yojana ) में MIS पोर्टल पर दर्ज होने से वंचित और चिन्हित 97 हजार परिवार को इसका लाभ मिलेगा, साथ ही वैसे आवेदक, जिनके आवेदन भारत सरकार के MIS पोर्टल पर रिजेक्ट हो गए हैं, उन्हें भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा
इसके अलावा सामाजिक, आर्थिक और जाति गति जनगणना 2011 और आवास प्लस की सूची में शामिल नहीं होने वाले हितग्राहियों को इसका लाभ मिलेगा
साथ ही केंद्र और राज्य की किसी भी आवास योजना का लाभ जिन्हे प्राप्त नहीं हुआ है, ऐसे हितग्राहियों को इसकी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी वहीं
जिनके पास पक्की छत वाले मकान नहीं अथवा दो से कम कमरे वाले कच्चे मकान हैं, ऐसे आवेदकों को भी इस आवास योजना का लाभ मिलेगा।
ये नहीं ले पाएंगे लाभ
1 ऐसे आवेदक जिनकी मासिक आय 12 हजार या इससे अधिक है, वह इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे
2 यदि परिवार का कोई भी सदस्य आयकर दाता हो तो उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा
3 2.5 एकड़ या इससे अधिक सिंचित और 5 एकड़ से अधिक सिंचित कृषि भूमि होने पर इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा
4 चौपहिया वाहन वाले परिवारों को भी इस योजना की पात्रता नहीं होगी।
5 अगर परिवार का कोई सदस्य शासकीय सेवा में हो, तो उन्हें भी इस योजना (CM Ladli Behna Awas Yojana) की पात्रता नहीं होगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार योजना के आवेदन जनपद पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराए जाएंगे। वहीं पात्र हितग्राही आवेदन पत्र भरकर ग्राम पंचायत में जमा कर.सकेंगे। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना(CM Ladli Behna Awas Yojana) के लिए आवेदन की प्रक्रिया 17 सितंबर से शुरू होगी। वहीं 5 अक्टूबर तक ग्राम पंचायत में आवेदन लिए जाएंगे। । इस दौरान लगभग 4.75 लाख लाड़ली बहनें आवेदन करने की पात्र होंगी।
प्रक्रिया
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना(CM Ladli Behna Awas Yojana) में आवेदन करने के लिए आवेदन जनपद पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराए जाएंगे।
इस योजना के पात्र हितग्राही आवेदन पत्र भरकर ग्राम पंचायत में जमा करेंगे।
सभी आवेदन पत्रों को pmayg.nic.in पर रजिस्टर्ड किया जाएगा।
वहीं पंचायतवार यह सूची जिला पंचायत के सीईओ को भेजी जाएगी।
सीईओ द्वारा जांच कर आवेदन पत्र की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।
वही हितग्राहियों की सूची का अनुमोदन राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।
जिसके बाद आवास (CM Ladli Behna Awas Yojana) स्वीकृत की कार्रवाई जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा पूरी की जाएगी।