इस लेख में आप पढ़ोगे Top 10 Hindi Love Shayari - प्यार भारी शायरियाँ, Love shayariyan, hindi shayari, प्यार की बातें तेरे सर कोई इल्जाम नही ला सकत शायरी, जागना और जगा के सो जाना शायरी, उसने भुला दिया हमें शायरी, यूँ तसल्ली दे रहे हैं हम दिल-ए-बीमार को शायरी, तू नदी है तो अलग अपना, रास्ता रखना शायरी, रूठना शायरी, बारिश शायरी, ~Zubair Ali Tabish शायरी, तपती हुई ज़मीं है जलधार बाँटता हूँ इस तरह के बेहतरीन शायरियाँ।
Top 10 Hindi Love Shayari
l
तेरे सर कोई इल्जाम नही ला सकता ,
अपने होंठो पे तेरा नाम नही ला सकता ,
एक गरीब मजदूर बाप का बेटा हु मै ,
इश्क में सूरज और चांद नही ला सकता।
2
जागना और जगा के सो जाना,
रात को दिन बना के सो जाना,
Text करना तमाम रात उसको,
उंगलियों को दबा के सो जाना,
आज फिर देर से घर आया हूं,
आज फिर मुंह बना के सो जाना।
3
ये और बात है, के उसने भुला दिया हमें
हमसे उसे आज तक, भुलाया नहीं गया।।
आंसू ना बहाए उसने, तो ये जान लीजिए
इश्क में उसे कभी, आजमाया नहीं गया।।
चाहते तो हम भी, मिल जाता बोहोत कुछ
हमसे ही ये सर कभी झुकाया नहीं गया।।
इश्क के सफ़र में, बोहोत दर्द है, थकन है
जाने क्यूं हमें ये , बताया नहीं गया।।
- डॉ. संबोध गोस्वामी
4
यूँ तसल्ली दे रहे हैं हम दिल-ए-बीमार को
जिस तरह थामे कोई गिरती हुई दीवार को
कुछ खटकता तो है पहलू में मेरे रह रह कर
अब ख़ुदा जाने तेरी याद है या दिल मेरा.
5
तू नदी है तो अलग अपना, रास्ता रखना
न किसी राह के, पत्थर से वास्ता रखना
पास जाएगी तो खुद, उसमें डूब जाएगी
अगर मिले भी समन्दर, तो फासला रखना
6
बस इक निगाह-ए-नाज़ को तरसा हुआ था मैं
हालांकि शहर-शहर में फैला हुआ था मैं
मुद्दत के बाद आइना देखा तो रो पड़ा
किस बेहतरीन यार से रूठा हुआ था मैं
पहना जो रेनकोट तो बारिश नहीं हुई
लौटा जो घर तो शर्म से भीगा हुआ था मैं
पहले भी दी गई थी मुझे बज़्म की दुआ
पहले भी इस दुआ पे अकेला हुआ था मैं
कितनी अजीब बात है ना कि तू ही आ गया
तेरे ही इंतज़ार में बैठा हुआ था मैं।
~Zubair Ali Tabish
7
रूठना खफा रहना ये वफा नही होती
चाहतों में लोगो से किया खता नही होती
सबको एक जैसा क्यू समझने लगते हो
क्योंकि सारी दुनिया तो बेवफा नहीं होती
हर किसी से यारी हर किसी से वायदे
प्यार करने वालो में ये अदा नहीं होती
बे-नकाब चेहरे भी एक हिजाब रखते है
सिर्फ सात परिंदो में तो हया नही होती
सबकुछ को दिया उसके प्यार में हमने
किया ये भी चाहत को इंतेहा नही होती।
8
हो अगर बारिश हवा भी रूख बदलेगी।
देख लेना बिजलियाँ भी खूब चमकेगी।।
अब कहाँ जायें बता हर ओर आफत है।
है घटा घनघोर बारिश झूम बरसेगी।।
रहनुमा का है पता क्या बाढ़ में देखो।
जेब में खैरात भी सब घूस जायेगी।।
आ गया सबको बुलावा चांद से देखो।
खुशनुमा माहौल करने हूर आयेगी।।
है ज़रूरत ज़िन्दगी में आपकी खुशियाँ।
सूझ जाते ही यहाँ फिर धूप आयेगी।।
9
अब आग के लिबास को ज़्यादा न दाबिए,
सुलगी हुई कपास को ज़्यादा न दाबिए ।
ऐसा न हो कि उँगलियाँ घायल पड़ी मिलें,
चटके हुए गिलास को ज़्यादा न दाबिए ।
चुभकर कहीं बना ही न दे घाव पाँव में,
पैरों तले की घास को ज़्यादा न दाबिए ।
मुमकिन है ख़ून आपके दामन पे जा लगे,
ज़ख़्मों के आसपास यों ज़्यादा न दाबिए ।
पीने लगे न ख़ून भी आँसू के साथ-साथ,
यों आदमी की प्यास को ज़्यादा न दाबिए ।
~ कुँअर बेचैन
10
तपती हुई ज़मीं है जलधार बाँटता हूँ
पतझर के रास्तों पर मैं बहार बाँटता हूँ
ये आग का दरिया है जीना भी बहुत मुश्क़िल
नफ़रत के दौर में भी मैं प्यार बाँटता हूँ।
~विष्णु सक्सेना
Must Read:
- sad love poetry hindi
- वो इक पगली लड़की
- Hindi, Political and Romantic poetry By Pirulal Kumbhkar
- आज आपने पढ़ा Top 10 Hindi Love Shayari - प्यार भारी शायरियाँ, Love shayariyan, hindi shayari, प्यार की बातें तेरे सर कोई इल्जाम नही ला सकत शायरी, जागना और जगा के सो जाना शायरी, उसने भुला दिया हमें शायरी, यूँ तसल्ली दे रहे हैं हम दिल-ए-बीमार को शायरी, तू नदी है तो अलग अपना, रास्ता रखना शायरी, रूठना शायरी, बारिश शायरी इसी तरह की बेहतरीन शायरियाँ पढ़ने के लिए हमारी साइट पर जरूर विज़िट करिएगा। धन्यवाद